जून 7, 2024 2:34 अपराह्न | jharkhand news

printer

यात्रियों और परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रांची-पटना परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन कल किया जायेगा

ट्रेनों मे अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यात्रियों और परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रांची-पटना परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन कल किया जायेगा। यह ट्रेन कल रांची से दोपहर दो बजकर दस मिनट पर प्रस्थान करेगी और रात ग्यारह बजे पटना पहुंचेगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन नौ जून को पटना से रात नौ बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह पांच बजे रांची पहुंचेगी। नौ जून को बिहार आईटीआई कैट की परीक्षा को लेकर एक ट्रिप के लिए यह स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है।

वहीं विकास कार्यों के कारण टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन नौ जून को परिवर्तित मार्ग से चलेगी, जबकि हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस ट्रेन 10 से 12 जून और 16 से 19 जून तथा 23 जून को रद्द रहेगी।
इसके अलावा रांची से होकर चलनेवाली धनबाद-ताम्बरम स्पेशल की 12 जून की समय सारिणी में बदलाव किया गया है। वहीं बरौनी-कोच्चुवेली स्पेशल की 11 जून की समय सारिणी में भी बदलाव किया गया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

22/09/24 | 9:03 अपराह्न

खेल की दुनिया से….

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है