अगस्त 3, 2024 8:57 अपराह्न

printer

मौसम विभाग ने आज झारखण्‍ड, छत्‍तीसगढ, पूर्वी और पश्चिमी मध्‍य प्रदेश में भारी बारिश की संभावना व्‍यक्‍त की है

 

मौसम विभाग ने आज झारखण्‍ड, छत्‍तीसगढ, पूर्वी और पश्चिमी मध्‍य प्रदेश में भारी बारिश की संभावना व्‍यक्‍त की है। मेघालय, मध्‍य महाराष्‍ट्र, कोंकण और गोवा में भी कल तक तेज बारिश होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड, उत्‍तरप्रदेश, राजस्‍थान और पश्चिम बंगाल के तराई हिमालय क्षेत्र में इस महीने की दस तारीख तक भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, जम्‍मू कश्‍मीर में भी सोमवार तक ऐसी स्थिति बनी रहने की संभावना है। तटीय कर्नाटक में कल तक और केरल, माहे तथा तमिलनाडु में भी सोमवार तक मूसलाधार बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने देश के विभिन्‍न हिस्सों में कल तक आंधी चलने और बिजली गरजने के साथ हल्‍की से मध्‍यम वर्षा होने की संभावना व्यक्‍त की है। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है