दिल्ली, मेरठ और गाजियाबाद के यात्रियों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम, आरआरटीएस कॉरिडोर का दूसरा डिपो मोदीपुरम में तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा यहां एक मेट्रो स्टेशन भी बनाया जा रहा है। एनसीआरटीसी ने बताया है कि आरआरटीएस कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन और मेरठ मेट्रो, दोनों सुविधा उपलब्ध होगी। यात्रियों की सुविधा के लिए मोदीपुरम डिपो स्टेशन को मेरठ-हरिद्वार मुख्य मार्ग से भी जोड़ा जा रहा है।
एनसीआरटीसी ने बताया है कि मोदीपुरम डिपो में ट्रेनों के लिए स्टेबलिंग लाइन का निर्माण भी किया जा रहा है, जहां नमो भारत और मेरठ मेट्रो की कुल 34 ट्रेन खड़ी हो सकेंगी। इसके अलावा, रेलो की स्वचालित सफाई के लिए वॉशिंग प्लांट भी लगाये जायेंगे। मेरठ मेट्रो के अंतर्गत मेरठ क्षेत्र में कुल 13 स्टेशन बनाए जा रहे हैं, जिनमें से कई का निर्माण कार्य लगभग अंतिम चरण में है।