मैसेडोनिया के एक नाइट क्लब में आज सुबह लगी भीषण आग में कम से कम 59 लोगों की मौत हो गई और 155 से ज़्यादा लोग घायल हो गए। यह घटना उत्तरी मैसेडोनिया के पूर्वी शहर कोकनी की है। क्लब में मशहूर बैंड डीएनके के कॉन्सर्ट में एक हजार पांच सौ से ज़्यादा लोग शामिल थे। प्रधानमंत्री ह्रिस्टिजान मिकोस्की ने कहा है कि सरकार इस घटना को लेकर हर संभव कदम उठाएगी।
Site Admin | मार्च 16, 2025 8:59 अपराह्न
मैसेडोनिया के एक नाइट क्लब में लगी भीषण आग में कम से कम 59 लोगों की मौत , 155 से ज़्यादा लोग घायल
