नई दिल्ली जिला पुलिस ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट के पेपर हल करने वाले एक गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में सरकारी मेडिकल कॉलेजों के दो एमबीबीएस छात्रों समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चार मोबाइल फोन और एक कार जब्त की है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए अन्य दो आरोपियों में से एक मेडिकल स्कूल प्रवेश सलाहकार और दूसरा बिहार में एक कोचिंग अकादमी संचालक है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पांच मई को नई दिल्ली के भारतीय विद्या भवन मेहता विद्यालय में नीट परीक्षा आयोजित हुई थी। परीक्षा के दौरान दो छात्रों को बायोमेट्रिक डेटा की जांच के दौरान फर्जी पाया गया।