सितम्बर 25, 2024 8:50 अपराह्न | Make In India

printer

मेक इन इंडिया पहल ने देश की युवा शक्ति को बड़े सपने देखने के लिए पंख दिए हैं- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 

 

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मेक इन इंडिया पहल ने देश की युवा शक्ति को बड़े सपने देखने के लिए पंख दिए हैं। उन्होंने कहा, इस पहल का असर दिखाता है कि भारत अजेय है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मेक इन इंडिया की छाप सभी क्षेत्रों में दिखाई देने लगी है। उन्होंने कहा कि 2014 में पूरे देश में केवल दो मोबाइल विनिर्माण इकाईयां थीं और आज यह संख्या दो सौ से अधिक हो गई है। श्री मोदी ने कहा कि आज भारत में उपयोग किए जाने वाले 99 प्रतिशत मोबाइल फोन मेड इन इंडिया हैं और देश विश्व स्तर पर दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता बन गया है। उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर विनिर्माण क्षेत्र ने एक लाख पचास हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आकर्षित किया है। उन्होंने कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा में, भारत विश्व स्तर पर चौथा सबसे बड़ा उत्पादक बन गया है। रक्षा उत्पादन निर्यात एक हजार करोड़ रुपये से बढ़कर 21 हजार करोड़ रुपये हो गया है, जो 85 से अधिक देशों तक पहुंच रहा है।

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अपने मन की बात कार्यक्रम में उन्होंने जीवंत खिलौना उद्योग की आवश्यकता के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा कि इनके निर्यात में दो सौ 39 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और आयात आधा हो गया है, जिससे विशेष रूप से स्थानीय निर्माताओं और विक्रेताओं को लाभ हुआ है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

22/09/24 | 9:03 अपराह्न

खेल की दुनिया से….

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है