मुंबई में घाटकोपर होर्डिंग गिरने के मामले में मेट्रोपोलिटिन मजिस्ट्रेट की अदालत ने आज विज्ञापन कंपनी के निदेशक भावेश भिंडे की पुलिस हिरासत 29 मई तक बढ़ा दी ।
विज्ञापन कंपनी मेसर्स ईगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक भावेश को इस दुर्घटना के तीन दिन बाद 16 मई को राजस्थान के उदयपुर से गिरफ्तार किया गया था और बाद में 26 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था। पुलिस ने भिंडे को आज अदालत के समक्ष पेश किया और इस कंपनी द्वारा शहर में लगाए गये अन्य होर्डिंग की जांच करने के लिए भिंडे की हिरासत अवधि बढाने की मांग की।
यह घटना 13 मई को उस समय हुई जब मुंबई के कई भागों में अचानक आये तूफान के कारण घाटकोपर में एक पेट्रोल पंप पर लगा एक विशाल होर्डिंग गिर गया जिसमें 17 लोगों की मृत्यु हो गई थी। दुर्घटना के बाद से भिंडे फरार था और पुलिस ने उसकी कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया था।