महिला प्रीमियर लीग क्रिकेट 2025 के लिए आज बेंगलुरु में नीलामी हुई। इसमें डिएंड्रा डॉटिन, सिमरन शेख, जी. कमलिनी और प्रेमा रावत को सबसे ऊंची कीमत पर ख़रीदा गया। गुजरात जायंट्स ने वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर डिएंड्रा को एक करोड़ 70 लाख रुपये में और मुंबई की बल्लेबाज सिमरन को सबसे अधिक एक करोड़ 90 लाख रुपये में खरीदा।
मुंबई इंडियंस ने 16 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज कमलिनी को एक करोड़ 60 लाख रूपये में खरीदा। उत्तराखंड की ऑलराउंडर प्रेमा के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक करोड़ 20 लाख रुपये खर्च किए।
दिल्ली कैपिटल्स ने उत्तराखंड की विकेटकीपर नंदिनी कश्यप को 10 लाख रुपये में और एन चरानी को 55 लाख रुपये में खरीदा। दक्षिण अफ्रीका की ऑलराउंडर नादिन डी क्लार्क को मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये में खरीदा। यूपी वॉरियर्स ने ऑस्ट्रेलिया की लेग स्पिनर अलाना किंग और भारतीय ऑलराउंडर अक्षिता माहेश्वरी को 20 लाख रुपये में खरीदा। गुजरात जायंट्स ने इंग्लैंड की ऑलराउंडर डेनियल गिब्सन को 30 लाख रुपये में खरीदा।