जुलाई 24, 2024 1:08 अपराह्न | Women's Cricket

printer

महिला एशिया कप क्रिकेट में श्रीलंका के दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में ग्रुप-बी मैच में आज बांग्‍लादेश का मुकाबला मलेशिया से होगा

 

 

महिला एशिया कप क्रिकेट में आज श्रीलंका के दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में ग्रुप-बी मैच में आज बांग्‍लादेश का मुकाबला मलेशिया से होगा। भारतीय समयानुसार मैच दोपहर दो बजे शुरू होगा। ग्रुप-बी के एक अन्य मैच में श्रीलंका का सामना थाईलैंड से शाम सात बजे होगा।

 

कल, भारत ने अपने अंतिम ग्रुप-ए मैच में नेपाल को 82 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। 179 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल की टीम 20 ओवर में सिर्फ 96 रन ही बना सकी। भारत की दीप्ति शर्मा ने तीन और राधा यादव तथा अरुंधति रेड्डी ने दो-दो विकेट लिए।

 

इससे पहले, पहले बल्लेबाजी करते हुए, भारतीय सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा ने 48 गेंदों में 81 और दयालन हेमलता ने 47 रन बनाकर पहले विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी की। भारत ने 178 रन बनाए। शैफाली वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

 

ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जबकि नेपाल और यूएई बाहर हो गए हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

22/09/24 | 9:03 अपराह्न

खेल की दुनिया से….

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है