महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा है कि राज्य में शीघ्र नवाचार शहर बसाया जाएगा। उन्होंने आज मुम्बई के बांद्रा-कुर्ला परिसर में नवाचार सशक्तिकरण महाराष्ट्र उन्नयन विषय पर राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक-सिडबी ने स्टार्टअप्स के लिए दो सौ करोड़ रूपये आवंटित किये हैं। प्रत्येक क्षेत्रीय विभाग को तीस-तीस करोड़ रूपये मिलेंगे। भावी मांग को देखते हुए स्टार्टअप नीति का मसौदा तैयार किया गया है और उद्यमियों से इस पर सुझाव मांगे गये हैं।
Site Admin | जनवरी 16, 2025 5:34 अपराह्न
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा है कि राज्य में शीघ्र नवाचार शहर बसाया जाएगा
