महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज महाराष्ट्र के नाशिक में कहा कि उनकी पार्टी इस बार नाशिक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र को बड़े अंतर से जीतेगी। शिवसेना प्रत्याशी और वर्तमान सांसद हेमंत गोडसे के लिए प्रचार के लिए एक रोड शो में भाग लेते हुए श्री शिंदे ने कहा कि प्रत्याशी एक मेहनती व्यक्ति हैं और उनकी जीत निश्चित है।
इस बीच, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने मनमाड के डिंडोरी में भाजपा की प्रत्याशी डॉ. भारती पवार के लिए प्रचार किया। उन्होंने कहा कि केंद्र ने ब्रॉड गेज रेल बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए 22 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
कांग्रेस की धुले उम्मीदवार शोभा बच्चव के लिए प्रचार करते हुए राकांपा (सपा) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि लोग राजनीतिक बदलाव चाह रहे हैं। उन्होंने केंद्र पर किसानों, खासकर प्याज किसानों को परेशान करने का भी आरोप लगाया।
धुले, नाशिक और डिंडोरी उन 13 लोकसभा सीटों में से हैं, जिन पर 20 मई को पांचवें चरण में मतदान होगा।