यात्रियों और स्थानीय निवासियों के लिए भोजन के अनुभव को बढ़ाने के लिए एक नई पहल में, मध्य रेल नागपुर मंडल जल्द ही छह और स्टेशनों पर ‘रेल कोच रेस्टोरेंट’ शुरू करेगा। ये अनोखे भोजनालय ट्रैक पर खड़े कोचों में स्थापित किए जाएंगे।
मध्य रेलवे की एक प्रैस विज्ञप्ति में बताया गया है कि नए ‘रेल कोच रेस्टोरेंट’ के लिए चुने गए स्टेशन अजनी, वर्धा, आमला, बैतूल, चंद्रपुर और बल्लारशाह हैं। इन प्रतिष्ठानों के लिए अनुबंध ई-नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से दिए जाएंगे। ‘रेल कोच रेस्टोरेंट’ को एक विशिष्ट रेल-थीम वाले माहौल के साथ बढ़िया भोजन का अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें 40 से अधिक लोग बैठ सकते हैं।