मध्य प्रदेश में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं

मध्य प्रदेश में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आगरमालवा में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता मुहिम को लेकर मालवा एक्सप्रेस, स्वच्छता रथ गांवों में जाकर स्वच्छता सहभागी गतिविधियों के लिए अपील कर रहा है। साथ ही युवाओं बच्चों वह स्थानीय जनप्रतिनिधि, नागरिकों को स्वच्छता शपथ दिलाई जा रही है। रतलाम में कल देहली पब्लिक स्कूल में स्वच्छता हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को 4 प्रकार के कचरे के पृथक्कीकरण करने व गीले कचरे से घर में ही खाद बनाने की विधि से अवगत कराया। खंडवा नगर निगम द्वारा ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान‘‘ के अंतर्गत आज शहर में विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें नागरिकों की सक्रिय भागीदारी रही। जनपद पंचायत छैगांव माखन में स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए रैली आयोजित हुई, जिसमें स्कूली विद्यार्थी शामिल हुए। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत पुनासा ब्लॉक में आयोजित हुआ सफाई अभियान पुनासा ब्लॉक में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु महिला बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं ग्राम की महिलाओं द्वारा सफाई अभियान शुरू किया गया।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

22/09/24 | 9:03 अपराह्न

खेल की दुनिया से….

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है