अप्रैल 5, 2024 5:26 अपराह्न | Elections 2024 | मतदाता जागरुकता

printer

मध्य प्रदेश में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम लगातार जारी

मध्य प्रदेश में मतदाता जागरुकता के कार्यक्रम लगातार जारी है। खण्डवा जिले में ग्राम मदनी में रंगोली बनाकर आगामी 26 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर जागरूक किया। इसके अलावा बाल विकास परियोजना खालवा अंतर्गत ग्राम खेड़ी में मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित कर महिला मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया। रायसेन के प्राचीन मिश्र तालाब पर नगर पालिका सीएमओ ने लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान किए जाने के लिए नागरिकों को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। इस दौरान तालाब में श्रमदान करते हुए स्वच्छता का संदेश भी दिया गया। मंदसौर जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किये जाने हेतु जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए घर-घर जाकर जागरूकता किया जा रहा है। अशोकनगर जिले में मतदाताओं को पीले चावल देकर 7 मई को होने वाले मतदान के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। झाबुआ जिले में स्वीप गतिविधि के तहत स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रातीतलाई में कल किया गया। श्योपुर जिले स्वसहायता समूह की महिलाओं ने ग्राम चक चांद खां तथा गोहर में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया। कराहल विकास खण्ड के आवदा, सेसईपुरा, गोरस सहित विभिन्न विद्यालयों में मेहंदी एवं चित्रकलां प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। गुना में रामपुर कॉलोनी में रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

22/09/24 | 9:03 अपराह्न

खेल की दुनिया से….

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है