भारत-यूरोपीय संघ ऊर्जा पैनल की 10वीं बैठक 21 नवंबर को ब्रसेल्स में हुई । इसकी सह-अध्यक्षता विदेश मंत्रालय के पश्चिमी देशों के सचिव तन्मय लाल और यूरोपीय आयोग की ऊर्जा महानिदेशक डिट्टे जूल जोर्गेनसेन ने की। इस बैठक में नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय तथा भारतीय ऊर्जा मंत्रालय तथा यूरोपीय आयोग के जलवायु कार्रवाई महानिदेशालय तथा ऊर्जा महानिदेशालय के प्रतिनिधि भी शामिल हुए ।
विदेश मंत्रालय ने एक वक्तव्य में बताया कि ऊर्जा पैनल ने दोनों पक्षों की ऊर्जा परिवर्तन प्राथमिकताओं पर ध्यान केंद्रित किया तथा दूसरे चरण की भारत-यूरोपीय संघ स्वच्छ ऊर्जा तथा जलवायु साझेदारी 2021-24 की उपलब्धियों का जायजा लिया। दोनों पक्षों ने नौ क्षेत्रों में विभाजित 51 गतिविधियों की तकनीकी सहयोग संबंधी साझा पहल को संपन्न किया।