मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा है कि भारत के लोकसभा चुनाव में 64 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं ने भाग लेकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है। आज नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने कहा कि यह सभी जी-7 देशों- अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और कनाडा के मतदाताओं की संख्या का डेढ़ गुना है। उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में 31 करोड़ से ज्यादा महिला मतदाताओं ने वोट डाला, जो दुनिया में अब तक सबसे ज्यादा है। उन्होंने यह भी कहा कि 2019 के आम चुनाव में 540 पुनर्मतदान के विपरीत इस चुनाव में केवल 39 पुनर्मतदान हुए।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में हिंसा की कोई बड़ी घटना नहीं हुई। उन्होंने कहा कि 2019 में 3500 करोड़ रुपये की तुलना में 10 हजार करोड़ रुपये की जब्त किये गये, जिसमें नकदी, मुफ्त, ड्रग्स और शराब शामिल हैं। इस आम चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की 495 शिकायतों में से 90 प्रतिशत से अधिक का निपटारा किया गया। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने मजबूत मतगणना प्रक्रिया से संबंधित विवरणों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मतगणना केंद्रों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की तीन स्तरीय सुरक्षा लगाई गई है।
उन्होंने कहा- प्रत्येक मतगणना टेबल पर माइक्रो पर्यवेक्षकों के साथ-साथ मतगणना केंद्रों पर चौबीसों घंटे सीसीटीवी कवरेज की जाएगी।
चुनाव लड रहे हैं जो काउंटर पर बैठे हुए हैं, जो 17 सी ले रहे हैं, जो कन्टेस्ट कर रहे हैं, वहां से कोई शिकायत नहीं है तो फिर पता नहीं कहां से है। सो सब पारदर्शिता से काम होगा और हमने यह भी कहा है उनको अगर फिर भी कोई गलत तरीके से, किसी भी गलत मंशा से उपद्रव करना चाहता है तो उसको बहुत सख्ती से निपटे, यह उनका काम है, सबको फेसिलेटर करें।
श्री कुमार ने कहा कि विपक्षी दल के प्रतिनिधिमंडल द्वारा आयोग के समक्ष उठाए गए सभी मुद्दों का समाधान कर लिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा चुनाव अधिकारियों को बुलाने के कांग्रेस नेता जयराम रमेश के आरोप पर उन्होंने कहा किअफवाह फैलाना सही नहीं है।