सितम्बर 18, 2024 7:27 पूर्वाह्न

printer

भारत और उरुग्‍वे के बीच विदेश कार्यालय परामर्श के छठे दौर का समापन मोन्‍टेविडियो में हुआ

भारत और उरुग्‍वे के बीच विदेश कार्यालय परामर्श का छठा दौर सोमवार को मोन्‍टेविडियो में संपन्‍न हुआ। दोनो पक्षों ने परस्‍पर संबंधों में प्रगति की समीक्षा की। व्‍यापार और निवेश, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी, रेलवे, आयुर्वेद और योग, स्‍वास्‍थ्‍य और औषधि सहित विभिन्‍न क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा की गयी। परस्‍पर हित के विभिन्‍न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श हुआ। भारतीय शिष्‍टमंडल का प्रतिनिधित्‍व विदेश मंत्रालय में पूर्वी मामलों के सचिव जयदीप मजुमदार ने किया। उरुग्‍वे के उपविदेश मंत्री निकोलस एल्‍बरटोनी ने वहां के शिष्‍टमंडल का नेतृत्‍व किया।  

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

22/09/24 | 9:03 अपराह्न

खेल की दुनिया से….

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है