भारतीय रेलवे ने महाकुंभ के तीसरे दिन 349 नियमित ट्रेनों के अलावा कुंभ के लिए 137 विशेष ट्रेनें संचालित की हैं। रेलवे ने बताया कि 46 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ के दौरान तेरह हजार से अधिक ट्रेनें चलाने की योजना है। इनमें से दस हजार से अधिक नियमित और तीन हजार से अधिक विशेष ट्रेनें हैं। रेलवे ने यह भी कहा कि वह प्रयागराज को जोड़ने वाली रिंग रेल के जरिए चार अलग-अलग मार्गों पर पांच सौ से अधिक ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। 17 नए स्थायी यात्री आश्रय बनाए गए हैं। रेलवे स्टेशनों पर यात्री आश्रयों की कुल संख्या 28 हो गई है। इसके अलावा पांच हजार नौ सौ सुरक्षा कर्मियों, 764 नए सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के साथ महाकुंभ के लिए सुरक्षा को भी मजबूत किया है।
Site Admin | जनवरी 15, 2025 8:56 अपराह्न
भारतीय रेलवे ने महाकुंभ के तीसरे दिन 349 नियमित ट्रेनों के अलावा कुंभ के लिए 137 विशेष ट्रेनें संचालित की हैं
