भारतीय जनता पार्टी ने एकीकृत पेंशन योजना का स्वागत किया है। नई दिल्ली में पार्टी के नेता रविशंकर प्रसाद ने मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री कर्मचारियों की मांगों को लेकर संवेदनशील हैं। उन्होंने इसके लिए एक समिति गठित की और केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इसकी रिपोर्ट को मंजूरी दी।
श्री प्रसाद ने कांग्रेस और इसके नेता राहुल गांधी से सवाल किया कि हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना को लागू किए जाने का वचन दिए जाने के दो वर्ष गुजर जाने के बावजूद इसे अभी तक क्यों नही लागू किया गया।