अक्टूबर 27, 2024 9:00 अपराह्न | Amit Shah

printer

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और केन्‍द्रीय मंत्री अमित शाह ने भाजपा के कार्यकताओं और नेताओ से पार्टी की सदस्‍यता बढाने की अपील की

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और केन्‍द्रीय मंत्री अमित शाह ने कोलकाता के सॉल्‍ट लेक सिटी के पूर्वी क्षेत्रीय सांस्‍कृतिक केन्‍द्र- ईजेडसीसी में एक कार्यक्रम में भागीदारी की। श्री शाह ने भाजपा के कार्यकताओं और नेताओ से पार्टी की सदस्‍यता बढाने की अपील की। उन्‍होंने पश्चिम बंगाल के लिए एक करोड सदस्‍य जोडने का लक्ष्‍य निर्धारित कर दिया है।

    अमित शाह ने 2026 के विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में सरकार बदलने का आग्रह लोगों से किया। उन्‍होंने कहा कि अगर भाजपा चुनाव जीतती है तो बांग्‍लादेश सीमा के जरिए अवैध घुसपैठ और राज्‍य में भ्रष्‍टाचार समाप्‍त हो जाएगा।

    श्री शाह ने कहा कि संयुक्‍त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के दौरान पश्चिम बंगाल सरकार को मनरेगा योजना के तहत सिर्फ 15 हजार करोड रूपये मिले थे लेकिन केन्‍द्र की राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार अभी तक राज्‍य को 54 हजार करोड रूपये दे चुकी है। श्री शाह ने कहा कि भाजपा 2026 में अगर चुनाव जीतती है तो आयुष्‍मान भारत सहित केन्‍द्र की कई योजनाएं पश्चिम बंगाल में लागू की जाएंगी। उन्‍होंने कहा कि मौजूदा राज्‍य सरकार के कारण ये योजनाएं अभी रूकी पडी हैं।

    पूलसे/2043