भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी कल बिहार में एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में अररिया और मुंगेर में जनसभाएं करेंगे। श्री मोदी अररिया संसदीय क्षेत्र में फारबिसगंज हवाई अड्डे के मैदान में चुनावी सभा करेंगे। इसके बाद मुंगेर संसदीय क्षेत्र में साफिया सराय हवाई अड्डे पर जनसभा को संबोधित करेंगे। श्री मोदी की यात्रा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किये गये हैं।