बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट ने मात्र आठ महीने में पूर्ण स्वदेशी रडार सिम्युलेटर विकसित किया है और गोवा में आई.एन.एस. हंसा पर इसका संचालन किया गया। यह संस्थान वायुसेना का प्रमुख सॉफ्टवेयर प्रतिष्ठान है जिसे एवियोनिक्स सॉफ्टवेयर डिजाइन के विकास, एकीकरण, परीक्षण और उड़ान योग्यता प्रमाणन में विशेषज्ञता हासिल है। देश में ही विकसित रडार सिम्युलेटर में निगरानी और सटीक दृष्टिकोण क्षमताएं, प्रशिक्षक वर्कस्टेशन और आवाज तत्व शामिल हैं। पचास एयरबेस और पांच नौसेना बेस को ऐसे ही उन्नत सिम्युलेटर मिलेंगे।