अक्टूबर 17, 2024 7:14 अपराह्न | Bihar

printer

बिहार के सीवान और सारण जिले में जहरीली शराब त्रासदी में मरने वालों की संख्या 25 हो गई है

 

बिहार के सीवान और सारण जिले में जहरीली शराब त्रासदी में मरने वालों की संख्या 25 हो गई है। मद्यनिषेध और उत्पाद मंत्री रत्नेश सादा ने कहा कि संदिग्ध जहरीली शराब पीने से पिछले 24 घंटे में सीवान में 20 लोगों की और सारण में पांच लोगों की मौत हो गई है। घटना की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है। उन्‍होंने कहा कि 22 लोग बीमार हैं और तीन लोगों की आंखों की रोशनी चली गयी है। उन्‍होंने कहा कि जान गंवाने वालों के परिजनों को शराबबंदी कानून के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

22/09/24 | 9:03 अपराह्न

खेल की दुनिया से….

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है