बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। श्रीमती मुर्मु ने कहा कि बांग्लादेश के 1971 में मुक्ति संग्राम से आंरभ हुआ निरन्तर संवाद दोनों देशों की मित्रता और सहयोग की भावना को प्रदर्शित करता है।
राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और बांग्लादेश विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग को तेजी से मजबूत कर रहे है और नये क्षेत्र में आ रहे हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि इससे भारत-बांग्लादेश मित्रता का नया भविष्य शुरू होगा।
बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने आर्थिक संबंधों, विकास भागीदारी, रक्षा सहयोग, ऊर्जा सुरक्षा, और सम्पर्क समेत सभी क्षेत्रों में रिश्ते बढाने के लिए एक साथ काम करने पर सहमति जतायी।