बम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शून्य दशमलव दो प्रतिशत की मजबूती से 182 अंक बढकर 76 हजार 992 के स्तर पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रूझान के बावजूद घरेलू स्तर पर मजबूती नजर आई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शून्य दशमलव तीन प्रतिशत की बढत से 67 अंक बढकर 23 हजार चार सौ 65 के स्तर पर बंद हुआ।
बीएसई मिडकैप सूचकांक में एक दशमलव दो प्रतिशत और स्मॉल कैप सूचकांक में एक प्रतिशत की बढत दर्ज हुई।
Site Admin | जून 14, 2024 8:45 अपराह्न
बम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 182 अंक बढकर 76 हजार 992 के स्तर पर बंद हुआ
