फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने टेलीफोन पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को ऐतिहासिक जीत और लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। श्री मोदी ने राष्ट्रपति मैक्रॉन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत और फ्रांस के बीच मजबूत और भरोसेमंद रणनीतिक साझेदारी आने वाले वर्षों में नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार है। दोनों नेता ‘क्षितिज 2047’ रोडमैप में की गई प्रतिबद्धताओं को पूरा करने की दिशा में मिलकर काम करना जारी रखने पर सहमत हुए। प्रधानमंत्री ने आगामी पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों के लिए भी अपनी शुभकामनाएं दीं।