मई 16, 2024 5:50 अपराह्न

printer

फ्रांस के न्‍यू केलेडोनिया के प्रशांत द्वीप समूह पर आपातकाल घोषित

 

चुनाव सुधारों के विरुद्ध हिंसक प्रदर्शन में एक पुलिस अधिकारी और तीन अन्‍य लोगों की मौत के बाद फ्रांस ने न्‍यू केलेडोनिया के प्रशांत द्वीप समूह पर आपातकाल घोषित किया है। यह हिंसा पेरिस की भूमिका को लेकर लंबे समय से चल रहे तनाव का हिस्‍सा है।

क्षेत्र में सोमवार को अशांति फैल गई जब फ्रांस के नीति निर्माता, मतदान के अधिकार के विस्‍तार करने के फैसले पर मतदान करने के लिए तैयार हुए।

फ्रांसीसी अधिकारियों ने बताया कि लगभग एक सौ तीस लोगों को हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों ने सार्वजनिक भवनों और दुकानों में लूटपाट की घटनाओं की भी सूचना दी है। क्षेत्र में जेल तोड़ने की कोशिशों की भी खबरें हैं।

फ्रांस की सरकार ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रभावित क्षेत्र में अतिरिक्‍त पुलिस बल की तैनाती की है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है