दिल्ली पुलिस ने आज फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से लोगों को ठगने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। दिल्ली पुलिस ने बताया है कि यह गिरोह नौकरी का झांसा देकर लोगों के साथ ठगी करते थे। इस मामले में 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पत्रकारों के साथ बातचीत में पुलिस उपायुक्त अमित वर्मा ने बताया है कि इस फर्जी कॉल सेंटर के बारे में दिल्ली पुलिस को 30 जनवरी को ऑनलाइन शिकायत मिली थी। उन्होंने कहा कि गिरोह के पास से 8 मोबाइल और कंप्यूटर समेत कई तरह का संदिग्ध सामान बरामद किया गया है।
Site Admin | मार्च 12, 2025 7:46 अपराह्न
फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से लोगों को ठगने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश
