सितम्बर 25, 2024 8:18 अपराह्न | super computer

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल महाराष्‍ट्र के पुणे जायेंगे

 

 

    प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल महाराष्‍ट्र के पुणे जायेंगे। वे 22 हजार छह सौ करोड रूपये से अधिक राशि की विभिन्‍न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे। श्री मोदी जिला अदालत से स्‍वरगेट तक की मैट्रो ट्रेन को रवाना करेंगे।

    प्रधानमंत्री देश को सुपर कम्‍पयूटिंग टेक्‍नोलोजी के क्षेत्र में आत्‍मनिर्भर बनाने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप लगभग एक सौ 30 करोड रूपये के तीन परम रूद्र सुपर कम्‍पयूटर देश को समर्पित करेंगे। इन्‍हें नेशनल सुपर कम्‍पयूटिंग मिशन के अन्‍तर्गत स्‍वदेश में ही निर्मित किया गया है। वैज्ञानिक अनुसंधान को आगे बढाने वाले ये सुपर कम्‍पयूटर पुणे, दिल्‍ली और कोलकाता में लगाये गये हैं।

    प्रधानमंत्री मौसम और जलवायु अनुसंधान के लिए बनाये गये हाई परफॉरमेंस कम्‍पयूटिंग सिस्‍टम का भी उद्घाटन करेंगे। आठ सौ 50 करोड रूपये के निवेश वाली यह परियोजना मौसम संबंधी अनुप्रयोगों के लिए देश की कम्‍पयूटर संबंधी क्षमताओं की दिशा में एक महत्‍वपूर्ण प्रयास है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

22/09/24 | 9:03 अपराह्न

खेल की दुनिया से….

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है