शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल नई दिल्ली में अपने आधिकारिक आवास पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2023 के विजेताओं के साथ बातचीत की। प्रधानमंत्री ने देश के युवा दिमागों को विकसित करने में शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। प्रधानमंत्री ने शिक्षकों को अपने पूरे करियर में लगातार सीखने और अपने कौशल को उन्नत करने की सलाह दी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज शिक्षक दिवस के अवसर पर 75 शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2023 प्रदान करेंगी। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार का उद्देश्य देश के कुछ बेहतरीन शिक्षकों के योगदान का जश्न मनाना और उन शिक्षकों को सम्मानित करना है जिन्होंने छात्रों के जीवन को समृद्ध बनाया है।
News On AIR | सितम्बर 5, 2023 8:34 पूर्वाह्न | प्रधानमंत्री शिक्षक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेताओं के साथ बातचीत की
