केंद्रीय विद्युत तथा आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री श्री मनोहर लाल कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठाने के लिए केंद्र शासित प्रदेश लेह में सभी बेघर लोगों का सर्वेक्षण किया जाएगा और मंत्रालय यह सुनिश्चित करेगा कि लद्दाख में कोई भी व्यक्ति बेघर न रहे। केंद्रीय विद्युत तथा आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री श्री मनोहर लाल ने आज लेह में केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के विद्युत एवं आवास विभागों के कामकाज की समीक्षा की। बैठक के दौरान उनको संबंधित विभागों के कामकाज का विस्तृत विवरण दिया गया तथा संबंधित अधिकारियों द्वारा उनकी उपलब्धियों से अवगत कराया गया। उन्होंने विभागों के कामकाज पर संतोष व्यक्त किया तथा क्षेत्र की कठिन भौगोलिक स्थिति के कारण विभागों के समक्ष आ रही कमियों एवं कठिनाइयों को दूर करने में हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि लद्दाख का लक्ष्य अपशिष्ट पदार्थों का शत प्रतिशत प्रसंस्करण करना है तथा वे सफाई मित्रों की कार्य स्थितियों में सुधार करने के इच्छुक हैं।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि लद्दाख के विशाल क्षेत्र के कारण सौर ऊर्जा के विकास की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में 13 गीगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के लिए कार्य प्रगति पर है, जो न केवल स्थानीय आवश्यकताओं को पूरा करेगा बल्कि देश के अन्य भागों की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने में भी मदद करेगा। बाद में उन्होंने लेह में सिंधु घाट और शांति स्तूप का दौरा किया।
पूल से/2004
.