पुणे की पुलिस ने भारतीय प्रशासनिक सेवा की विवादास्पद अधिकारी पूजा खेडकर के बयान को रिकॉर्ड करने के लिए दूसरा नोटिस भेजकर 20 जुलाई को उपस्थित होने को कहा है। पूजा ने पुणे कलेक्टर सुहास दिवासे पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। इससे पहले उन्हें 18 जुलाई को भी नोटिस दिया गया था लेकिन उसका पालन नहीं करने पर उन्हें दोबारा नोटिस भेजा गया। इस मामले की जांच पुणे की अपराध शाखा कर रही है। इस बीच संघ लोक सेवा आयोग ने कथित रूप से अनियमितताओं को लेकर पूजा के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई है।