भारत ने कल पहले टी-ट्वेंटी मैच में श्रीलंका को 43 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैच की श्रृंखला में एक-शून्य की बढ़त बना ली है।
नए हेड कोच गौतम गंभीर और नए कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में भारत ने टी-20 श्रृंखला के पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 213 रन बनाए। जवाब में, श्रीलंका की टीम निर्धारित बीस ओवर में 170 रन ही बना सकी। सूर्यकुमार यादव को तेज 58 रन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
श्रृंखला का दूसरा मैच आज शाम सात बजे से खेला जाएगा।