सितम्बर 2, 2024 5:52 अपराह्न | UTTARAKHAND NEWS

printer

नैनीताल के कालाढूंगी में आठ किलोमीटर से अधिक लंबाई की नहर कवरिंग को स्वीकृति

नैनीताल के कालाढूंगी में पनचक्की चैराहे से कमलुवागांजा तक की आठ किलोमीटर से अधिक लंबाई की नहर कवरिंग को राज्य सरकार ने स्वीकृति दे दी है। इस नहर के कवरिंग व सुदृढ़ीकरण से मार्ग की चैड़ाई बढेगी और चैफला, कठघरिया, कमलुवागांजा, घुनी, भगवानपुर और रामणी क्षेत्र की आबादी लाभान्वित होगी।

 

कॉलटैक्स-पनचक्की से लेकर चैफुला-कठघरिया तक नहर कवरिंग और मार्ग का चैड़ीकरण करने से यह मार्ग एक 2 लेन बाईपास के रूप में कार्य करेगा। इससे नैनीताल से दिल्ली, देहरादून वाया बाजपुर, रामनगर, कॉर्बेट नेशनल पार्क के लिए आवाजाही करने वाले यात्रियों को फायदा मिलेगा। इससे हल्द्वानी शहर में यातायात घनत्व को कम करने में भी सहायता मिलेगी।

 

देहरादून में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में इस नहर की कवरिंग के निर्माण कार्य के प्रस्ताव को व्यय वित्त समिति की बैठक में अनुमोदित किया गया। मुख्य सचिव ने इस योजना को गुणवत्ता के साथ तय समय के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। करीब साढ़े बारह करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली इस योजना के निर्माण की अवधि एक वर्ष प्रस्तावित की गयी है। योजना के निर्माण के दौरान भूमिगत जल रिचार्ज और पौधारोपण पर विशेष रूप से ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। 

 
 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

22/09/24 | 9:03 अपराह्न

खेल की दुनिया से….

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है