सितम्बर 9, 2024 1:17 अपराह्न

printer

नेपाल की गिद्ध गणना रिपोर्ट के अनुसार, सफल साबित हो रहे हैं गिद्धों को संरक्षित करने के प्रयास

नेपाल की हा‍ल की गिद्ध गणना की रिपोर्ट के अनुसार गिद्धों को संरक्षित करने के प्रयास सफल साबित हो रहे हैं। पोखरा तथा आसपास के क्षेत्रों में गिद्धों की संख्‍या में 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। सफेद दुम वाले गिद्ध और पतली चोंच वाले गिद्धों सहित दुर्लभ प्रजाति के गिद्धों के एक सौ 47 घोंसले सुदूर पश्चिम प्रांत में देखे गए। यह नेपाल में विलुप्‍त होती गिद्धों की आबादी में फिर से वृद्धि होने का संकेत है। गिद्ध संरक्षण कार्य योजना के कारण विभिन्‍न गिद्ध, रेस्‍तरां का खुलना और राष्‍ट्रीय तथा स्‍थानीय स्‍तर पर सम्मिलित प्रयासों ने गिद्धों की आबादी के बढने में सहायक साबित हुए हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

22/09/24 | 9:03 अपराह्न

खेल की दुनिया से….

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है