निर्वाचन आयोग का एक उच्च स्तरीय दल विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए आठ अगस्त से तीन दिन के दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचेगा। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और डॉ. सुखबीर सिंह संधू चुनाव संबंधी तैयारियों की समीक्षा के लिए राजनीतिक दलों और अधिकारियों के साथ बैठकें करेंगे। तीनो निर्वाचन आयुक्त चुनाव संबंधी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए पुलिस के साथ भी चर्चा करेंगे। सर्वोच्च न्यायालय ने पिछले वर्ष 11 दिसंबर को निर्वाचन आयोग को 30 सितंबर, 2024 तक जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने का निर्देश दिया था।