अक्टूबर 8, 2024 7:26 अपराह्न | humsafar

printer

नई दिल्ली में ‘हमसफर नीति’ की शुरूआत

 

 

 

    केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रा की सुविधा बढ़ाने और सड़क किनारे सुविधाओं के विकास में तेजी लाने के लिए आज नई दिल्ली में ‘हमसफर नीति’ की शुरूआत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गडकरी ने कहा कि इस योजना से समाज के स्थानीय सीमांत वर्गों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि यह योजना सुगम, सुरक्षित और सुखद यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी। श्री गडकरी ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि यह नीति पर्यावरण के अनुकूल होगी, जिसे पारिस्थितिकी और स्वच्छता के परिप्रेक्ष्य में तैयार किया गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि देश में एक लाख 50 हजार किलोमीटर लंबे राजमार्ग बनाए गए हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि ‘हमसफ़र’ नीति से यात्रियों को मानकीकृत, सुव्यवस्थित और स्वच्छ सुविधाओं तक पहुंच संभव हो सकेगी। यात्री ‘राजमार्ग यात्रा’ ऐप के माध्यम से अपने स्थान के निकट के सेवा प्रदाताओं का विवरण तुरंत पा सकते है।

 

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

22/09/24 | 9:03 अपराह्न

खेल की दुनिया से….

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है