स्टार्टअप इंडिया पहल और ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स-ओएनडीसी के सहयोग से आज नई दिल्ली में ओएनडीसी स्टार्टअप महोत्सव आयोजित किया गया। उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग के सहयोग से महोत्सव में पांच हजार से अधिक स्टार्टअप की भागीदारी रही। विभाग ने बताया कि 12 यूनिकॉर्न और 125 से अधिक स्टार्टअप ओएनडीसी नेटवर्क से जुड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
आंतरिक व्यापार विभाग के सचिव राजेश कुमार सिंह ने कहा कि यह स्टार्टअप विकास और नवाचार के प्रोत्साहन के लिए सरकार की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।