सितम्बर 21, 2024 9:05 अपराह्न | Environment

printer

देश में पांच जून से 17 सितंबर तक 75 करोड़ पौधे रोपे जा चुके हैं- केन्‍द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन सचिव लीना नन्‍दन

 

    केन्‍द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन सचिव लीना नन्‍दन ने आज कहा कि अंतरराष्‍ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के अनुसार मिशन लाइफ- पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली से वर्ष 2030 तक प्रति वर्ष दो अरब टन ग्‍लोबल कार्बन गैस के उत्‍सर्जन में कटौती हो सकती है।

    उन्‍होंने संयुक्‍त राष्‍ट्र मुख्‍यालय में एक सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मिशन लाइफ- दैनिक व्‍यवहार में बदलाव करके पर्यावरण के अनुकूल आदतें और सतत जीवन शैली अपनाने को प्रोत्‍साहित करता है।

     श्रीमती नन्‍दन ने कहा कि बच्‍चें और युवा महत्‍वपूर्ण है और उनमें स्‍वच्‍छ अर्थव्‍यवस्‍था बनाने की व्‍यापक संभानाएं हैं। एक पेड़ मां के नाम अभियान का उल्‍लेख करते हुए उन्‍होंने कहा कि देश में पांच जून से 17 सितंबर तक 75 करोड़ पौधे रोपे जा चुके हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

22/09/24 | 9:03 अपराह्न

खेल की दुनिया से….

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है