देश की सबसे बडी कौशल प्रतियोगिता-द-इंडिया-स्क्ल्सि-2024 आज नई दिल्ली में शुरू हुई। अगले चार दिन तक इस प्रतियोगिता में तीस राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के नौ सौ से अधिक विद्यार्थी पारम्पिरिक हस्तशिल्प से लेकर नई तकनीकि तक 61 अलग-अलग क्षेत्रों में अपना कौशल दिखायेंगे। कौशल विकास सचिव अतुल कुमार तिवारी ने समारोह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता युवाओं तथा उद्योगों दोनों के लिए लाभकारी है।
इस प्रतियोगिता के विजेता सर्वश्रेष्ठ उद्योग प्रशिक्षकों की सहायता से इस वर्ष सितम्बर में फ्रांस के लियोन में होने वाली वर्ल्ड स्किल्स प्रतियोगिता की तैयारी करेंगे।