दुबई में भारतीय व्यापार जगत के दिग्गजों ने भारत के 2025 के केंद्रीय बजट का जोरदार समर्थन किया है, जो दीर्घकालिक विकास पर इसके फोकस और कई क्षेत्रों में व्यापक विकास को दर्शाता है।
इंडियन बिजनेस एंड प्रोफेशनल काउंसिल दुबई के महासचिव साहित्य चतुर्वेदी ने कहा कि इस बजट में जहां 2030 के लिए महत्वपूर्ण उद्देश्य निर्धारित किये गये हैं, वहीं यह 2047 तक विकसित भारत के दृष्टिकोण के साथ मेल खाता है। उन्होंने कहा कि जिला-विशिष्ट उत्पादन और स्थानीय वस्तुओं पर जोर देने से घरेलू उद्योगों की वृद्धि में सहायता मिलेगी।
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया -दुबई चैप्टर के उपाध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि बीमा क्षेत्र में नई प्रत्यक्ष विदेशी निवेश-एफडीआई नीतियों से बीमा पैठ सकल घरेलू उत्पाद के मौजूदा 4 प्रतिशत से बढ़कर 6-7 प्रतिशत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
संयुक्त अरब अमीरात-यूएई में भारतीय व्यापार समुदाय ने विश्वास व्यक्त किया कि 2047 तक 47 ट्रिलियन रुपये की अर्थव्यवस्था बनने के अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्य की ओर भारत को आगे बढ़ाने में इस बजट की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।