अप्रैल 8, 2024 12:08 अपराह्न

printer

दिल्ली: सरकारी विद्यालयों में कक्षा 6 से 9 में दाखिले की ऑनलाइन प्रक्रिया आज से शुरू

दिल्‍ली शिक्षा निदेशालय राजधानी के सरकारी विद्यालयों में शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए कक्षा 6 से 9 में दाखिले की ऑनलाइन प्रक्रिया आज से शुरु करेगा। दाखिले के लिए शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। निदेशालय ने कहा है कि सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्‍त विद्यालयों में पढ़ रहे और राष्‍ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत आने वाले छात्रों को स्‍कूल बदलने और दोबारा प्रवेश के संबंध में सहायता के लिए अपने स्‍कूल से संपर्क करना होगा।

इस वर्ष प्रवेश प्रक्रिया तीन चक्र में आयोजित की जाएगी। पहले चक्र में पंजीकरण आज 12 बजे से शुरू हो गया है जो 17 अप्रैल तक चलेगा। इस चक्र में छात्रों को आवंटित स्‍कूल की सूची 29 अप्रैल को जारी की जाएगी। छात्र दाखिले से संबंधित दस्‍तावेज 30 अप्रैल से 10 मई तक जमा करा सकेंगे। दूसरे चक्र में पंजीकरण की प्रक्रिया 15 अप्रैल से तथा तीसरे चक्र में 10 मई से शुरू होगी।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला