दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को होने वाली मतगणना के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर. एलिस वाज ने बताया कि सुचारू और निष्पक्ष मतगणना के लिए सभी प्रबंध कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आज सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के फॉर्म 17-सी समेत चुनाव दस्तावेजों की जांच की गई। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त केंद्रीय पर्यवेक्षक, उम्मीदवार और उनके एजेंट और रिटर्निंग अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि जांच प्रक्रिया के दौरान उन्हें किसी भी उम्मीदवार से कोई शिकायत नहीं मिली है। सभी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित तरीके से रखा गया है। दिल्ली में 19 स्थानों पर एक-एक विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 70 स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। सुश्री वाज ने बताया कि ईसीआई ने सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार मतदान किए गए ईवीएम और वीवीपैट की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए हैं। मतगणना पर्यवेक्षकों, मतगणना सहायकों, माइक्रो ऑब्जर्वर, सांख्यिकी कर्मचारियों और अन्य सहायक कर्मियों सहित लगभग पांच हजार कर्मचारियों को मतगणना प्रक्रिया के लिए तैनात और प्रशिक्षित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच वीवीपैट की मतदाता पर्चियों का मिलान औचक रूप से किया जाएगा।
पूल से/1915
Site Admin | फ़रवरी 6, 2025 9:05 अपराह्न
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को होने वाली मतगणना के लिए तैयारियां जोरों पर
