दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन-डीएमआरसी ने करनैल सिंह स्टेडियम में एक बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में डीएमआरसी, भारतीय रेल तकनीकी और आर्थिक सेवा, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम और राष्ट्रीय हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के खिलाडियों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर दिल्ली मेट्रो के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये।