दिल्ली में खेलो इंडिया पैरा गेम्स के तीसरे दिन महिलाओं की जैवलिन थ्रो F33/F34 श्रेणी में, भाग्यश्री माध जाधव ने स्वर्ण पदक जीता। पुरुषों की डिस्कस थ्रो F56 श्रेणी में बीरभद्र सिंह ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। पुरुषों की शॉट पुट F11 श्रेणी में, मोनू घंगास ने स्वर्ण पदक जीता।
पदक तालिका में तमिलनाडु पहले, हरियाणा दूसरे और उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर है।