दिल्ली पुलिस ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर कल देर रात राजधानी में विशेष अभियान ऑपरेशन बुलेट राजा चलाया। अभियान के तहत स्टंटबाजों और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस ने जामिया नगर इलाके में 35 स्टंटबाजों पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है और उनकी मोटर साइकिलें भी जब्त की हैं।
वहीं, दिल्ली पुलिस ने वर्ष 2024 में अपहरण और गुमशुदगी के मामलों के लगभग तीन सौ बच्चों को उनके परिवारों से मिलवाया है। दिल्ली पुलिस के अनुसार यह सभी बच्चे 12 वर्ष से कम आयु के हैं।