दिल्ली नगर निगम की महापौर शैली ओबेरॉय ने निगम आयुक्त को एक पत्र लिखकर शहर में कचरा उठाने की बिगड़ती स्थिति पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने पत्र में लिखा कि पिछले कुछ दिनों से निगम द्वारा कचरा समय पर नहीं उठाया जा रहा है, जिससे सड़कों पर कचरा जमा हो गया है और इस वजह से लोगों के बीमार होने का खतरा बढ़ गया है।
महापौर ने कहा कि इस समस्या के बारे में कई बार अवगत कराने के बावजूद, अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि निगम और कचरा उठाने वाली कंपनियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर जिम्मेदारियों से बच रही हैं। महापौर ने निगम आयुक्त को निर्देश दिया है कि वह 20 अगस्त से 2 सितंबर तक उनके साथ हर दिन विभिन्न निगम क्षेत्रों का निरीक्षण करें और सफाई व्यवस्था की निगरानी करें।