दिल्ली के सभी सातों भाजपा सांसदों ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट करके उन्हें चार नए प्रोजेक्ट का मांग पत्र प्रस्ताव दिया है। सभी सांसदों ने कहा है कि राजधानी के जानलेवा प्रदूषण और बढ़ती भीड़भाड़ तथा जाम को कम करने में ये चार प्रोजेक्ट मील का पत्थर साबित होंगे।
प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सांसद हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि प्रदूषण के कारण दिल्ली जहरीली हवा में सांस लेने के लिए मजबूर है और भीड़भाड़ के कारण लोगों का समय तो बर्बाद होता ही है, ईंधन की भी बर्बादी होती है। इसीलिए सातों सांसदों ने आपस में विचार करके चार बड़े प्रोजेक्ट का सुझाव मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर उन्हें दिया है। इस दौरान सांसद मनोज तिवारी, रामवीर सिंह बिधूड़ी, योगेंद्र चंदोलिया, प्रवीण खंडेलवाल, कमलजीत सहरावत और बांसुरी स्वराज मौजूद रहे।