अक्टूबर 19, 2024 7:54 अपराह्न

printer

दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में चल रहा तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन सम्‍पन्‍न

दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में चल रहा तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन एडवांसमेंट ऑफ़ रिसर्च एंड ग्लोबल ऑपरट्यूनिटी फॉर होलिस्टिक आयुर्वेदाआरोहा-2024′ का आज सम्‍पन्‍न हो गया। आयुर्वेद में अनुसंधान की प्रगति और वैश्विक अवसर“, विषय पर आयोजित इस सम्‍मेलन में वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियों के समाधान के लिए आयुर्वेद की भूमिका पर चर्चा की गई।  जिसमें विश्वभर से विशेषज्ञों और प्रतिभागियों ने प्रत्यक्ष और वर्चुअल माध्यम से भाग लिया। 

    संस्थान की निदेशक, प्रोफेसर डॉक्‍टर तनुजा नेसरी ने कहा है कि इस सम्मेलन ने विश्वभर के विशेषज्ञों को एक साथ लाने का काम किया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सम्मेलन के दौरान 15 वैज्ञानिक सत्र और कार्यशालाएं आयोजित की गईं हैं, जिनमें 400 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। इस सम्‍मेलन का उद्देश्य आयुर्वेद को वैश्विक स्तर पर मान्यता दिलाने और आधुनिक स्वास्थ्य प्रणालियों के साथ एकीकरण करने की दिशा में अनुसंधान और नवाचार को प्रोत्साहित करना था।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

22/09/24 | 9:03 अपराह्न

खेल की दुनिया से….

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है