दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी पर शहर वासियों को दिल्ली के विकास के मुद्दे से भटकाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इन दोनों पार्टियों के नेता सिर्फ भविष्य की योजनाओं, उद्घाटन और शिलान्यास करके लोगों के असली मुद्दों से भागते नजर आ रहे हैं। श्री यादव ने कहा कि दिल्ली के लोग किसी भी पार्टी से अपनी समस्याओं के समाधान की बात और उन्हें कार्यान्वित करने की कोशिश पर चर्चा करना चाहते हैं।